ये है दुनिया का सबसे महंगा आम
गर्मियों का मौसम आ गया है, साथ ही आमों का सीजन भी शुरू होने वाला है
लेकिन क्या आप जानते हैं, दुनिया का सबसे महंगा आम कौन सा है
तो जान लें,मियाजाकी मैंगो को दुनिया का सबसे महंगा आम कहा जाता है
यह खासतौर पर जापान में पाया जाता है, हालाँकि यह दुर्लभ आम बंगाल में भी उगता है
इसकी खेती पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में होती है
बता दें, हर साल मियाजाकी आम की कीमतें रिकॉर्ड बनाती हैं
औसतन इसकी कीमत 3 लाख रुपए किलो रहती है
यह पूरी तरह धूप में पकता है, पक जाने के बाद यह बैंगनी रंग का दिखता है
यह स्वाद में अलग होता है, अप्रैल से अगस्त के बीच इसकी पैदावार होती है